बेमेतरा : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर जिलास्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन

बेमेतरा,4 दिसंबर । समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर कक्षा पहली से 12वीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने जिलास्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बेमेतरा के द्वारा किया गया। खेलकूद कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर किया गया।

कार्यक्रम में अस्थि बाधित बच्चे, श्रवण बाधित बच्चे, मानसिक विमंद बच्चे एवं दृष्टि बाधित बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, 50 मीटर दौड़, मिश्रीत मोतियों को अलग करना, बास्केट बॉल थ्रो, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेलकूद व्यायाम शिक्षकों व समावेशी शिक्षा प्रभारी रेणुका चौबे (बीआरपी समावेशी शिक्षा) रजनी देवांगन, सरिता सतनामी एवं चंद्रकांत वर्मा द्वारा संपादित किया गया। सीएस शिवहरे कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग के द्वारा दिव्यांग बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए मिष्ठान वितरित किया गया एवं प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही कार्यक्रम के सफल संचालन में सहभागी शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया।