राजनांदगांव ,03 दिसम्बर । जिलेवासियों ने अलसुबह खेलों, व्यायाम एवं योग को अपने जीवन में शामिल करने का उद्घोष किया और कहा गुड मार्निग राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह की पहल पर शनिवार को ऊर्जा पार्क में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित गुड मार्निंग राजनांदगांव अंतर्गत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बच्चे, युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों ने सक्रियतापूर्वक शामिल होकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सजगता जाहिर की। वहीं उल्लास एवं खुशी के रंग भी छलके। कहीं व्यायाम एवं योग तो कहीं कराटे करते बच्चे, तो कहीं जोश और जज्बे से रोप स्कीपिंग, तो कहीं हॉकी, जिम बॉल जैसे खेलों में युवाओं की टीम ने ऊर्जा एवं ताकत दिखाई।
कोविड-19 संक्रमण के बाद स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, ताकि लोग स्वस्थ एवं दुरूस्त रहें और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा मिले। रस्साकस्सी की जोर आजमाईश में युवाओं ने दम-खम दिखाया। कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय के साथ ही ब्लॉक मुख्यालय, पंचायत मुख्यालय तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में गुड मॉर्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। राजनांदगांव जिला खेलों के लिए प्रसिद्ध है और लोग यहां कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे हैं।
इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा इस अवसर पर स्वास्थ्यवर्धक काढ़े की व्यवस्था की गई थी तथा अंकुरित चना, मंूग का नाश्ता दिया गया। जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, सहायक अभियंता क्रेडा संकेत द्विवेदी, सहायक संचालक खेल ए एक्का, तहसीलदार प्रफुल्ल ठाकुर, प्रभारी अधिकारी खेल श्रीमती उषा चटर्जी, दिग्विजय स्टेडियम प्रबंधक रणविजय सिंह, पुरूषोत्तम साहू अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे। इस मौके पर आस्था मूक बधिर शाला के बच्चों ने योग किया। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को सुबह गुड मार्निंग राजनांदगांव आयोजित की जा रहा है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह पहल की गई है। इस दौरान योग-प्राणायाम, कराटे, रोप स्कीपिंग, जू-जित्सु, वुशु, टग ऑफ वॉर, स्केटिंग, जिम बॉल, थेरा बैंड, मिलीट्री रोप, एडवांस फिजिकल एक्सरसाईज विथ बोसु बॉल जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]