बिलाईगढ़,03 दिसम्बर । नगर पंचायत भटगांव के एक निजी विद्यालय ने छात्र-छात्राओं की शाररिक, मानसिक विकास और हार-जीत की भावनाओं को समझ सके और बच्चे मजबूत बन सके. दो दिवसीय वार्षिक खेल स्पर्धा का आयोजन रखा गया हैं। जिसमें 15 प्रकार के अलग-अलग खेल खेलाये जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार जहां छत्तीसगढ़ी परंपराओं सहित खेल विधाओं को आगे बढ़ाने भरसक प्रयास कर रही है। ऐसे में नगर पंचायत भटगांव के निजी विद्यालय लोट्स पब्लिक स्कूल भी कहां पीछे रहने वाले।
सरकार द्वारा चलाए जा रहे छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल में अपना योगदान देने लोट्स पब्लिक स्कूल के शालेय परिवार ने भी अपने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की शाररिक, मानसिक विकास को बढ़ाने व बच्चों को हर स्तर पर मजबूत बनाने दो दिवसीय वार्षिक खेल स्पर्धा का आयोजन रखा गया हैं। जिसमें खो-खो,कबड्डी, क्रिकेट, मटका दौड़,बोरा दौड़ सहित चमच्च दौड़ ,कुर्सी दौड़ ,जलेबी दौड़ जैसे अलग – अलग 15 खेल विधाओं का कंपीटिशन रखा गया हैं। जिसमें विद्यालय के लगभग 500 बच्चें हिस्सा लेकर खेल खेल रहें हैं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में भी खुशी, उत्साह और उमंग देखने को मिला. जहां उत्साह के साथ खेल खेलते नजर आया। स्कूल प्रबंधन डी एन जायसवाल ने बताया कि इस तरह का आयोजन रखने का उद्देश्य बच्चों के मानसिक,शाररिक और एकाग्रता बढ़ाने सहित हार-जीत के महत्त्व को समझ सके और बच्चें हर स्तर पर मजबूत बन सके इसी सोंच से यह स्पर्धा रखा गया हैं।
[metaslider id="347522"]