AIIMS के 4 करोड़ मरीजों का डाटा चोरी के पीछे चीन का हांथ, हुआ बड़ा खुलासा ….

नई दिल्ली ,03दिसंबर । दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में इलाज करवा चुके लाखों मरीजों की गुप्त व्यक्तिगत जानकारियां हैकरों के हाथ लग गई हैं। हैकरों ने एम्स के पांच प्रमुख सर्वरों को निशाना बनाया है। पिछले 10 दिनों से ये सर्वर रिकवर नहीं हो पाए हैं। अब आशंका जताई जा रही है कि इस हैकिंग के पीछे चीनी हैकरों का हाथ हो सकता है। उधर, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी इसे बड़ी साजिश माना है। उन्होंने भी आशंका जताई है कि इसके पीछे स्टेट एक्टर या बड़े संगठित गैंग भी हो सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एम्स सर्वर अटैक कोई सामान्य अटैक नहीं है, यह निश्चित रूप से एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।

वहीं, खबर आ रही है कि एम्स के प्रमुख डिजिटल क्रियाकलापों को ठप करने के पीछे चीनी हैकरों का हाथ हो सकता है। सूत्रों ने कहा है कि हैकर एम्स सर्वर से डेटा चुराकर डार्क वेब पर बेच रहे हैं। आंकड़े बता रहे हैं कि डार्क वेब पर एम्स से चोरी किए गए डेटा के लिए 1,600 से ज्यादा सर्च हुए हैं। जिनके डेटा हैकरों के हाथ लगे हैं, उनमें नेता, मशहूर हस्तियां जैसे वीवीआईपी शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि 3 से 4 करोड़ मरीजों के डेटा चुरा लिए गए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]