दुर्ग, 02 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को वर्षांत के मद्देनज़र लम्बित प्रकरणो का विशेष अभियान चला कर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया l पुलिस अधीक्षक ने थाना में लम्बित प्रकरणो का विवेचक वार समीक्षा किया l विवेचकों के पास लम्बित अपराध मर्ग व शिकायत का निराकरण हेतु आवशक दिशा निर्देश दिए l अपराध नियंत्रण हेतु अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने तथा वारंटियों की गिरफ़्तारी करने निर्देशित किया l
ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे जागरूकता अभियान पुलिस चौपाल विजिबल पुलिसिंग को गाँव गाँव में करने व सायबर जागरूकता , ट्रेफ़िक जागरूकता अभियान को करने निर्देशित किया lमुश्कान अभियान के तहत गुम बालक बालिकाओं काटीम गठित कर दस्तयब करने निर्देशित किया l पुलिस अधीक्षक ने नवम्बर माह में चलाए विशेष अभियान की प्रशंसा की l
बैठक में अनन्त साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण देवांश राठोर अनुविभागिय अधिकारी पाटन संजय पुंडीर उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं पाटन तथा धमधा अनुविभाग के सभी थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित थे l
[metaslider id="347522"]