NSS व SSC कैडेट्स ने मिल कर बनाया विश्व एड्स दिवस : वेदप्रकाश महंत

खरसिया/वेदप्रकाश महंत: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महत्मा गांधी महाविद्यालय खरसिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं शासकीय महाविद्यालय खरसिया की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी की टीम ने मिलकर महाविद्यालय प्रांगण से अग्रसेन चौक तक जागरूकता हेतु निकाली रैली । महाविद्यालय के
प्रभारी प्राचार्य डॉ.आर. के. तिवारी के निर्देशानुसार , राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डी. के. भोई, एनसीसी प्रभारी सरला जोगी,सहायक प्राध्यापक एमएल. धीरही,डॉ. स्वेता तिवारी,ए. के. पटेल, डी. के. संजय, डॉ. मो. तल्हा व समस्त शिक्षकों के उपस्थित में निकली गई रैली । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक व सेविका साथ ही एनसीसी के कैडेट्स द्वारा नारों और पोस्टरों को लेके जन को जागरूक करने के लिए शहर का भ्रमण किए । तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक व सेविका पुनः कॉलेज प्रांगण पर पहुंच कर एड्स को नियंत्रित करने के लिए विशेष परिचर्चा का कार्यक्रम किया । वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना खरसिया में नियुक्त प्रभारी फणीन्द्र राठौर , संगीता राठौर , भारत लाल , सूरज सोनवानी , सूरज निषाद , दिगम्बर पटेल , शांता राठिया , वेदप्रकाश महंत के उपस्थित में हुआ संपन्न ।