दुर्ग पुलिस ने टीम गठित कर किया लंबित मामलों का निराकरण

भिलाई।  जिले के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने गत माह जिले में होने वाले क्राईम को लेकर जो राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली थी उसका नतीजा इस नवंबर माह में देखने को मिला। एसपी डॉ. पल्लव के निर्देश पर लम्बित प्रकरणों को निपटाने के लिए जो ग्रामीण क्षेत्र में अनुभाग वार टीम गठित की गई थी उसके द्वारा बेहतर कार्य जो किया गया उसी का नतीजा है कि लम्बित प्रकरणों का निराकरण हो सका।

गठित टीम ने अभियान विशेष के तहत नवम्बर माह में जि़ले में 1762  चालान न्यायालय पेश किया गया। जिसमें दुर्ग अनुभाग 409 भिलाई नगर अनुभाग 474 छावनी अनुभाग 455 पाटन अनुभाग 263 और धमधा अनुभाग से 152 में चालान पेश किया गया। इस माह में जि़ले में 1549 चालान तैयार किया गया। जिसमें दुर्ग अनुभाग 375 भिलाई नगर अनुभाग 442 छावनी अनुभाग 349 पाटन अनुभाग 220 व धमधा अनुभाग में 164 चालान तैयार किया गया। 

इस माह में जि़ले में 254 मर्ग निराकृत किया गया। जिसमें दुर्ग अनुभाग 22 भिलाई नगर अनुभाग 125 छावनी अनुभाग 25 पाटन अनुभाग 47 और धमधा अनुभाग में 34 मर्ग निराकृत किया गया। नवंबर माह के दौरान जि़ले में 481 लम्बित शिकायतों का निराकरण किया गया। जिसमें दुर्ग अनुभाग 37 भिलाई नगर अनुभाग 92 छावनी अनुभाग 245 पाटन अनुभाग 55 धमधा अनुभाग 17 शिकायतों का निराकरण किया गया। नवंबर माह में जि़ले में 758 वारंट तामिल किया गया। जिसमें दुर्ग अनुभाग 137 भिलाई नगर अनुभाग 196 छावनी अनुभाग 313 पाटन अनुभाग 74 धमधा अनुभाग 38 में वारंटियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया गया। इस माह दुर्ग जि़ले में 81 गुम बालक बालिका महिला पुरुष को विभिन्न राज्यों से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर खुशियां लौटाई गई है।

थानावार कार्रवाई का आंकड़ा

दुर्ग अनुभाग में कोतवाली दुर्ग ने 263 चालान पेश और 236  चालान तैयार किया और 74 वारंटियों की गिरफ़्तारी की गई। भिलाई नगर अनुभाग में थाना सुपेला ने 196 चालान पेश और 203 चालान तैयार किया और  61 वारंटियों की गिरफ़्तारी की। छावनी अनुभाग में थाना छावनी ने 160 चालान पेश और 100 चालान तैयार किया और  125 वारंटियों की गिरफ़्तारी की। पाटन अनुविभाग में थाना उतई ने 103 चालान पेश और 93 चालान तैयार किया, 22 वारंटियों की गिरफ़्तारी की और  जामगांव ने 54 चालान पेश 27 चालान तैयार  और  26 वारंटी गिरफ़्तार किया। धमधा अनुविभाग में थाना नंदिनी ने 82 चालान पेश और 89 चालान तैयार किया और धमधा थाना ने 24 वारंटियों की गिरफ़्तारी की गई। इसके अतिरिक्त महिला थाना व एजेके थाना द्वारा भी लम्बित प्रकरण का निराकरण किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]