बैठक में अनुपस्थित सचिवों को जारी हुआ नोटिस

नारायणपुर । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव ने गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत सचिवों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, गोधन न्याय योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना सहित अन्य कार्यों के स्वीकृत, प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्यो के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने धनोरा सचिव को ग्राम पंचायत नहीं जाने, मनरेगा के कार्यों में मजदूर नियोजित नहीं करने, एस.एल.डब्ल्यू.एम. शेड निर्माण नहीं करने के संबंध में नाराजगी जाहिर की और उसे नियमित रूप से पंचायत पहुंचकर निर्धारित मापंदडों के अनुरूप कार्य कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने समस्त सचिवों को व्यक्तिगत शौचालय की मांग प्रस्तुत करने कहा।

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सोख्ता गडढ़ा पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वीकृत सामुदायिक शौचालय आज तक पूर्ण नहीं होने के कारण सभी सचिवों को पूर्ण करने कहा। गौठान में अधिक से अधिक पैरादन करवाने, पखवाड़े में अधिक से अधिक गोबर खरीदी, गौठानों के सतत निरीक्षण और आंगनबाड़ी में किचन गार्डन निर्माण किए जाने निर्देशित किया गया।

बैठक में अनुपस्थित सचिवों को कारण बताओ सूचना देकर एक दिन का अवैतनिक किए जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा दिया गया। बैठक में  उप संचालक पंचायत विक्रम बहादूर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर घनश्याम जांगड़े एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]