बंगाईगांव (असम),1 दिसंबर। बंगाईगांव जिला के अभयापुरी इलाके से वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहे एक टाटा डीआई वाहन को जब्त किया है।वन विभाग ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन अवैध रूप से लकड़ी लेकर नयागांव से अभयापुरी की ओर जाने वाला है। जिसके बाद वन विभाग की एक टीम ने अभियान चलाकर लकड़ी लेकर जा रहे टाटा डीआई वाहन (एएस-19सी-2288) को जब्त किया। हालांकि, अभियान के दौरान इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वाहन का ड्राइवर भी मौके से फरार हो गया। वन विभाग की टीम लकड़ी समेत वाहन को अभयापुरी आंचलिक वन विभाग कार्यालय ले आई। वन विभाग इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]