चोरो ने घर के लोगों को कमरे में बंद कर किया आलमारी साफ

भिलाई। भिलाईतीन के शीतला पारा में चोरों ने एक मकान में धावा बोला और घर के लोगों को उनके कमरे में बंद कर दिया और अलमारी से ढाई लाख से भी ज्यादा रूपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत मिलते ही अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब चोर घर में घुसे तो घर वाले अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। चोर आए और उनके कमरों को बाहर से बंद किया और अलग कमरे में रखे अलमारी का लॉकर तोड़ कर कैश पार कर लिया। पुरानी भिलाई पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 457ए 380 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार शीतला पारा भिलाई-3 निवासी नोहर सिंह देवांगन सेवा निवृत्त शिक्षक है। वह यहां अपने छोटे बेटे व पत्नी के साथ रहता है। 27 नवंबर को वह सिमगा रिश्तेदार के यहां शादी में गया था। शादी में उसका बड़ा बेटा भी पहुंचा था जो कि कोरबा में रहता है। रात को दोनों भिलाई तीन अपने घर पहुंचे और सो गए। मेनगेट की कुंडी खराब होने से दरवाजा में बाहर से ताला लगाकर सभी अपने अपने कमरे में सो गए।मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे उठे तो सभी कमरे का कुंडी बाहर से किसी ने बंद कर दी थी। काफी देर खटखटाने पर भी खुल नहीं थी।

दूसरे कमरे में नोहर का छोटा बेटा सोया था वह किसी तरह से अपने कमरे का दरवाजा खोलकर अपने माता पिता की कमरे का दरवाजा भी खोला। इसके बाद इन लोगों ने देखा कि जिस कमरे में अलमारी रखी हुई थी वहां सामान बिखरा हुआ है और लॉकर से कैश गायब है।

नोहर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया अलमारी में 50 रुपए के नोट का 18 बंडल 90000 रुपएए 100 रुपए के नोट का 10 बंडल 100000 रुपएए 20 रुपए नोट का 04 बंडल 8000 रुपएए 10 रुपए के नोट के 04 बंडल 4000 रुपएए खुला नोट 500 रुपए के 85 नोट 42500 रुपएए 50 रुपए के 80 नोट 4000 रुपएए 100 रुपए के 90 नग नोट 9000 रुपए रखे हुए थे। चोर ने कुल 257500 रुपए को चोरी कर ले गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]