शीतला माता मंदिर में चोरों का धावा ,दान पेटी को तोड़कर पार किए रकम ,मां के दो मुकुट की भी कर ली चोरी

जांजगीर/प्रदेश के जांजगीर जिले में लोगों की धार्मिक आस्था को ठेंस पहुंचाते हुए अज्ञात चोरों ने शीतला मंदिर में धावा बोलकर दान पेटी तोड़कर नकदी रकम पार करने के साथ ही गर्भ गृह में रखे मां के दो मुकट को पार कर दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आई इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई और डाॅग स्काॅड के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जांजगीर जिले में कोतवाली थानांतर्गत चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात आरोपियों ने खोखरा के वार्ड नंबर तीन हंससागर तालाब के पास मौजूद शीतला माता के मंदिर में धावा बोलकर दान पेटी को तोड़कर नकदी रकम को पार कर दिया वहीं गर्भ गृह में मौजूद मां के दो मुकुट को भी पार कर दिया। चोरों ने पहले दरवाजे में लगे चार तालों को तोड़ा फिर भीतर प्रवेश किए। चोरों ने मंदिर में मौजूद अलमारी को भी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे और आरोपियों के संबंध में सुराग लाने की कोशिश की। इस दौरान डाॅग स्काॅड को भी मौके पर बुलाया गया जिसके माध्यम से चोरों के संबंध में जरुरी जानकारी जुटाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है,कि दान पेटी को तोड़कर करीब ढाई हजार की चोरी की गई है इसी तरह चोरी किए गए मुकुट की कीमत करीब 9 हजार रुपए बताई जा रही है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है पुलिस को उम्मीद है,कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]