कोरबा, 29 नवंबर । बालको संयत्र में कार्य करने वाले युवाओं की समाज सेवी संस्था मानव सेवा मिशन के द्वारा जरूरतमंद लोगों को ठंढ से राहत दिलाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस कड़ी में मानव सेवा मिशन के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के पांच विशेष पिछड़ी जनजातियों में से एक बिरहोर जनजाति जो की राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाते हैं ऐसे ही लोगों के बीच पहुँच कर उन्हें ठंड से राहत दिलाने के लिये सभी परिवारों को कंबल एवं बच्चों को गर्म कपड़े वितरण कियेl
अपने अभियान के तहत मानव सेवा मिशन के सदस्यों ने बालको से 40 किलोमीटर दूर कटघोरा बायपास के अंदर जंगलों के बीच ग्राम पंचायत गुड़रूमुड़ा, मांझी पारा में निवासरत बिरहोर जनजाति के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर, जूते-मोजे एवं बैठने के लिये दरी प्रदान किया साथ ही सभी जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण कियाl
यहाँ बताना लाज़मी होगा की मानव सेवा मिशन की टीम ने पूर्व में कोरबा शहर के बेघर, बेसहारा और घुमन्तु लोगों रात्रि में घूम घूम कर कंबल वितरण किया था, साथ ही विगत 2 वर्षों से पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों जीवनयापन में सुधार लाने के लिये विभिन्न प्रकार की सेवा सामग्री उपलब्ध कराई जा रही हैl
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक ईश्वर जायसवाल, कली राम कश्यप, सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर सिंह कंवर, कार्तिक राम एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहेl सेवा कार्य में मानव सेवा मिशन के केशव चन्द्रा, अमर पटेल, अशोक पटेल, संजय विजयवर्गीय, दिनेश पृथ्वीकर और कमलेश बोहरपी उपस्थित रहे साथ ही राजेश धीवर, प्रभात शुक्ला, मनोज सिंह और शैलेन्द्र जायसवाल सेवा कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैंl
[metaslider id="347522"]