जगदलपुर ,28नवंबर। स्थित निगम का डंप यार्ड दिन रात धधक रहा है, रात में डंप यार्ड मे लगाए आग से धुंए का कोहरा, लोकमान्य तिलक, गुरु गोविंद सिंह वार्ड, महाराणा प्रताप वार्ड के क्षेत्र में छाए रहता है, जो की सांस के द्वारा सीधे सीधे कैंसर जैसे घातक बीमारियों का शिकार वार्डवासियों को बना रहा है। निश्चित ही पूरे शहर मे यह धुआँ किसी ना किसी रूप मे बीमारी दे रहा है l गौवंश की भी डंप यार्ड मे पॉलीथीन खाकर दर्दनाक मौत हो रही है, यह डंप यार्ड शासन की गोधन न्याय योजना, नरुआ गरुआ और बारी की वास्तविकता , व मौजुदा सरकार की गौ वंशों के प्रति कितनी संवेदनशीलता है यह स्पष्ट प्रदर्शित कर रही है l कूड़े के पहाड़ बढ़ते जा रहे हैं इसका निस्तारण प्रबंधन पर्यावरण व वार्डवासी के मौलिक अधिकारों के अनुरूप होना चाहिएl पूर्व मे भी वार्डवासी निगम प्रशासन को डंप यार्ड हटाने कह चुके है फिर भी समस्या निजात हेतु निगम कोई पहल करता दिख नहीं रहा हैl पर्यावरण क्षति पहुंचाने के संबंध में एनजीटी या पर्यावरण से संबंधित विभाग भी कोई इसे रोकने मे रुचि नहीं ले रहे l
[metaslider id="347522"]