नई दिल्ली : सात दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र (WINTER SESSION) में इस वर्ष सोनिया (Soniya Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हिस्सा नहीं लेंगे। संसद के शीत सत्र में पहली बार सोनिया और राहुल गांधी की कांग्रेस के सदन के दैनिक कामकाज व विपक्ष से समन्वय में सक्रिय भूमिका नहीं होगी। इस बार कांग्रेस की ओर से विपक्षी दलों से सदन में राजनीतिक मेलजोल का जिम्मा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) तथा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan) पर रहेगा।
बता दे की राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त रहने के कारण पार्टी के फ्लोर मैनेजमेंट में शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की नेता बनी रहेंगी, लेकिन वे सदन में पार्टी के दैनंदिन कामकाज में दखलंदाजी नहीं करेंगी।
संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होगा। यह 29 दिसंबर को समाप्त होगा। इस सत्र में 17 बैठकें होंगी। लोकसभा और राज्य सभा ने अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी कर दी हैं। इस दौरान अहम तारीखों का ब्योरा भी जारी कर दिया गया है।
[metaslider id="347522"]