Hardibajar Police की “निजात अभियान” के तहत अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी, 8 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार


कोरबा, 27 नवंबर । पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब एवं नशीली दवाईयॉ पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।


इसी तारतम्य में आज मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भिलाईबाजार निवासी महेश सिंह राजपूत भिलाईबाजार मेला मैदान के पास अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी महेश सिंह राजपूत के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक जरीकेन 10 लीटर क्षमता वाले में भरी करीबन 08 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 800/- रूपये को बरामद कर जप्त किया गया, जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर 34 (2) आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 638/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया।

नाम पता आरोपी:-
महेश सिंह राजपूत पिता खम्हन सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम बस्तीपारा भिलाईबाजार चौकी हरदीबाजार जिला कोरबा।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. विजय सिंह, प्रआर. राजेन्द्र साय, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक गौतम पटेल, आरक्षक गौकरण श्याम का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]