संजू सैमसन के बाहर होने से नाराज फैंस को धवन ने दिया जवाब, बताई ड्रॉप करने की वजह

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले जाने वाला दूसरा वनडे मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. मैच के बीच दो बार बारिश हुई जिसके बाद अंपायर्स ने इसे रद्द करने का फैसला किया. मैच तो नहीं हो पाया लेकिन इस मैच के लिए टीम इंडिया की चुनी गई प्लेइंग इलेवन जरूर चर्चा का कारण बन गई. सोशल मीडिया पर फैंस टीम से संजू सैमसन की गैरमौजूदगी से हैरान और नाराज दिखाई दिए और उन्होंने जमकर टीम मैनेजमेंट को लताड़ा.
टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस समय के बताया कि संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को मौका मिला है. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को जगह दी गई. सैमसन को बाहर करने के फैसले को फैंस ने नाइंसाफी करार दिया. हालांकि मैच रद्द होने के बाद धवन ने सैमसन को न खिलाने की वजह बताई.

हुड्डा के कारण बाहर हुए संजू सैमसन
संजू सैमसन ने पहले वनडे में 38 गेंदों में 36 रन बनाए थे. इसके बाद वह आउट हो गए थे. हालांकि दूसरे वनडे में उन्हें मौका नहीं मिला. धवन ने बताया कि इसके पीछे की क्या वजह थी. उन्होंने कहा, ‘हम छठे गेंदबाज के साथ इस मैच में उतरना चाहते थे. यही कारण है कि संजू के स्थान पर दीपक हुड्डा को शामिल किया गया. चाहर को इसलिए लिया गया, क्योंकि वह स्विंग करा सकते हैं.’ दीपक हुड्डा को पहले वनडे मैच में जगह नहीं मिली थी. उस समय भी टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल उठाए गए थे. फैंस और दिग्गजों का मानना था कि टीम को छठे गेंदबाज के साथ जाना चाहिए और हुड्डा को खिलाकर टीम शायद करना चाह रही थी.

टीम इंडिया को तीसरे वनडे का इंतजार
मैच के रद्द होने पर धवन ने कहा, ‘हमारे कंट्रोल में नहीं है, आपको बस इंतजार करना पड़ता है. हम खेल शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, इसमें कोई मदद नहीं कर सकता. अब तीसरे वनडे का इंतजार है. मैं हैरान था. शुभमन को इस तरह से खेलते देख काफी अच्छा लगा. हमारे कुछ खिलाड़ी आराम कर रहे हैं लेकिन यह टीम अभी भी मजबूत है, हमारे स्क्वाड की गहराई को दर्शाता है.