रायपुर,27नवंबर। छत्तीसगढ़ बाल एवं वृद्ध कल्याण परिषद माना कैम्प के सचिव बिमल घोषाल ने अपना रजत जयंती ( 25वीं ) वैवाहिक वर्षगाँठ कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प में निवासरत बुजुर्गों के साथ सादगी से मनाया औऱ उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । आज के समय मे जब लोग अपना जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगाँठ किसी बड़े रेस्टोरेंट या होटल में सेलेब्रेट करते हैं वैसे माहौल में घोषाल दम्पत्ति ने एक मिसाल पेश करते हुए असहाय , निराश्रित वृद्धजनों एवं अपने दोस्तों के साथ अपनी खुशियों को साझा करते हुए समाज मे एक नई परम्परा की शुरुआत की है ।
सभी लोगो की उपस्थिति में बिमल घोषाल एवं उमा घोषाल ने केक काटकर बुजुर्गों को भोजन कराया साथ ही मिस्ठान वितरण भी किया । सभी ने घोषाल दम्पत्ति के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किये । इस अवसर पर प्रेम मुंडेजा ने तत्काल स्वरचित कविता का पाठ किया कार्यक्रम में राजेन्द्र निगम , सोमेन चटर्जी , रंजन पाल , तपन बोस , गौरव चक्रवर्ती , सुकेश घोष, रमेश नंदे , प्रेम मुंडेजा , स्वीकार पवार , प्रीति निगम , बिना सूर , साथी चटर्जी , प्रियंका घोष , लीला यादव , पारुल चक्रवर्ती ,पूनम वासन , विनित अठवाल , मीनाक्षी पवार , रीता पाल ,सुनीता बोस ,प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]