जशपुर,26नवंबर।जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1091 सहायक शिक्षक नियमित एवं 121 सहाययक शिक्षक (एल.बी.) टी एवं ई संवर्ग से सहायक शिक्षकों को प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 नवम्बर 2022 को कलेक्टर( collector) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयानुसार 1212 सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठक प्राथमिक के पद पर पदौन्नति आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए एवं पदांकन हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया पदोन्नति पश्चात प्राप्त अभ्यावेदनों के निराकरण उपरांत किये जाने का निर्णय ( decision)लिया गया।
अधिकांश स्कूलों में प्रधान पाठक के पद थे खाली
ज़िले के अधिकांश स्कूलों में लंबे समय से प्रधान पाठक के पद रिक्त थे। पदोन्नति के बाद सभी स्कूलों को अब प्रधानपाठक मिल जाएंगे। ज़िला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने बताया कि प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर 1212 सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की है।
[metaslider id="347522"]