KV-2 NTPC में स्काउट गाइड शिविर का समापन

कोरबा, 26 नवंबर । केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एन टी पी सी कोरबा में भारत स्काउट गाइड का प्रवेश प्रथम एवं द्वितीय सोपान के लिए प्रशिक्षण  सह परीक्षण शिविर का 24/11/2022 को शानदार आगाज हुआ था, जिसका दिनाँक 25/11/2022 को दूसरे  दिन निर्धारित समस्त कार्यक्रमों की पूर्णता के साथ समापन समारोह सम्पन्न हुआ |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती जे.आर.बी. आनंद प्रशासनिक अधिकारी प्रयास विद्यालय श्याहीमुड़ी जेलगांव एवं विशिष्ट अतिथि के एन सिंह (सहायक महाप्रबंधक सी एंड एम) एनटीपीसी कोरबा ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । आज के समापन समारोह में अतिथियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात समूह नृत्य , समूह गीत, पिरामिड बनाना,योगासन , कैंप फायर आदि  सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती एम एस राव द्वारा स्वागत भाषण में कैंप की विस्तृत जानकारी अतिथियों को दी गई।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने अपने वक्तव्य में स्काउट गाइड के विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी एवं उनके क्रियाकलापों की सराहना की तथा अपने शिक्षकों के निर्देशों का पालन करते हुए और बेहतर करने का सुझाव दिए एवं अपने शिक्षकों का सम्मान करते रहने की सीख दी ।

लीडर ऑफ़ कैंप एच डब्ल्यू बी स्काउट मास्टर अजय साहू ने मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन किया । इस प्रकार कार्यक्रम का रंगारंग समापन हुआ l सांस्कृतिक कार्यक्रम को तैयार कराने में विद्यालय के संगीत शिक्षक अशोक देवांगन ने  अपना भरपूर योगदान दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधान अध्यापिका श्रीमती संगीता रानी दास  स्काउट मास्टर लखन राम ,मनीष तिवारी ,मुरली मनोहर देवांगन , सी एल आदित्य , अमित धिरते , योगेन्द्र साकार , तोशेन्द्र साहू , दिनेश प्रजापति , गाइड कैप्टन रमा सिंह,अंजना मिंज , मैरी मिंज , कुंती मिंज , मालाश्री बलहाल , नर्स रवीना साहू,ब्रजेश रावत, उपेन्द्र निषाद  सहित समस्त शिक्षकों का पूर्ण सहयोग रहा । इस तारतम्य में आज विद्यालय की प्रार्थना सभा में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा ।