वार्षिक उत्सव में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन

मनेन्द्रगढ़। हमारा भारत देश अनेकता में एकता का एक बेजोड़ उदाहरण है।  प्राकृतिक सुंदरता अपार सम्पदा एवं विलक्षण प्रतिभा के धनी बुद्धजीवियों  से सुसज्जित विभिन्न राज्य हमारे भारत वर्ष को अतुल्य बनाते है।

उक्ताशय के विचार नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किये। वार्षिक उत्सव का आयोजन इनक्रेडिबल इंडिया यानी अतुल्य भारत की थीम पर किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत आर्ट एक्जीबिशन से की गई जिसका उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल ने किया। उन्होंने छात्रों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को सराहा तथा आर्ट टीचर राजेश के आर (जिन्होंने पेंसिल कार्विंग में अमेरिकन बुक ऑफ़ इंटरनेशनल रिकॉर्ड में तीन बार स्थान प्राप्त किया है ) की जमकर प्रशंसा  की।

मुख्य अतिथि एमसीबी जिले के कलेक्टर पी एस ध्रुव , कार्यक्रम के अध्यक्ष घनश्याम सिंह (जी एम चिरमिरी एरिया), जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा और यू टी कंज़रकर (जी एम हसदेव एरिया) ने बच्चो की कलात्मकता की सराहना की। कलेक्टर ने शिक्षा से क्षेत्र में भारत देश के योगदान पर चर्चा की। घनश्याम सिंह ने पेरेंटिंग के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए अभिभावकों को सलाह दी  की दिन में कम से कम २ घंटे बच्चो को मोबाइल, लैपटॉप से दूर रखते हुए उन्हें ग्राउंड पर खेलने भेजें। यू टी कंज़रकर ने विद्यालय के दिनों दिन हो रही प्रगति को सराहा तथा सभी अभिभावकों को बधाई दी की उनके बच्चे इस स्कूल का हिस्सा है जहा छात्रों के शैक्षिक , शारारिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के सभी संभव अवसर उप्लब्ध  कराये जाते है।

विद्यालय के चेयरमैन रमेश सिंह ने विद्यालय के विजन पर चर्चा  की और अगले साल से कक्षा ११ की शुरआत किये जाने की घोषणा की। डायरेक्टर श्रीमती पूनम सिंह ने  विद्यालय के लक्ष्य की चर्चा  करते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास के अपने वादे को दोहराया। कार्यक्रम में विगत शैक्षणिक सत्र के अकादमिक, उपस्थिति एवं ओलिंपियाड अचीवरस को सम्मानित किया गया। बच्चो ने विभिन राज्यों के लोक नृत्यो की मनभावन प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। बच्चो की संगीतमय प्रस्तुति जिसमे उन्होंने घर में रखे हुए टीन के डब्बो, बाल्टी,प्लास्टिक के डब्बो, लोहे की पाइप , बोतल एवं रेत का उपयोग करते हुए अपने म्यूजिकल बैंड की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की समाप्ति प्राचार्या श्रीमती अर्चना मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन एवं राट्रगीत से किया गया।  कैंपस में अभिभावकों की उपस्थिति एवं  बच्चो के उत्साह ने अद्भुत समां बांध दिया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]