फटाफट निपटा लीजिये बैंक से जुड़ा काम क्योंकि,दिसम्बर में तैयार है बैंक के छुट्टी की पूरी लिस्ट…

कुछ ही दिनों बाद दिसंबर माह की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में अगर बैंक से जुड़ा आपका कोई भी काम पेंडिंग है, तो उसे फटाफट निपटा लीजिये क्योंकि दिसंबर में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर में अगर दिसंबर महीने पर नजर डालें तो 3,12,19,24,26,26,29,30,31 को छुट्टी रहेगी. ध्यान रहे ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और शहरों के लिए अलग-अलग होंगी.वहीं, 4,10,11,24,25 दिसंबर को दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है. बता दें, कि बैंकों में होने वाली छुट्टियां राज्यों और शहरों में अलग-अलग होती हैं. दरअसल, बैंक छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने त्योहारों पर निर्भर करती हैं. हालांकि इस दौरान भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बैकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं.ये सर्विस 24 घंटे चालू रहेगी.

कब कौन सी है छुट्टी-

3 दिसंबर – सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व पणजी (गोआ) में बैंक बंद रहेंगे
4 दिसंबर – साप्ताहिक अवकाश
10 दिसंबर – दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश, सभी जगह)
11 दिसंबर – ( रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह)
12 दिसंबर (पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग में अवकाश)
18 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश सभी जगह)
19 दिसंबर – गोआ लिब्रेशन डे (पणजी, गोआ)
24 दिसंबर – क्रिसमस पर्व ( शिलांग)
25 दिसंबर – रविवार/क्रिसमस पर्व (अवकाश, सभी जगह)
26 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन/लोसूंग/नामसूंग एजावल, गंगटोक, शिलांग
29 दिसंबर – गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस (चंडीगढ़)
30 दिसंबर -यू कियांग नांगबाह (शिलांग)
31 दिसंबर न्यू ईयर ईव एजावल

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]