BIG BREAKING : बजट पूर्व बैठक में CM Bhupesh Baghel ने 17,240 करोड़ की राशि लौटाने की रखी मांग

रायपुर/नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पूर्व बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री से एनपीएस की 17,240 करोड़ की राशि लौटने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का अंश पृथक पेंशन निधि में जमा किया जाएगा।

ज्ञात हो कि आम बजट 2023-24 की तैयारियों को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा राज्यों से सुझाव व प्रस्ताव आमंत्रित करने राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक रखी गयी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्यहित से जुड़े आर्थिक मुद्दों पर अपने प्रस्ताव रखेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पूर्व की लंबित मांगों पर वित्त मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराएंगे।