भूगोल शैक्षणिक भ्रमण दल का कोलकाता रवाना

कोरबा, 25 नवंबर । शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ. आर. के. सक्सेना के निर्देश में एम. ए. भूगोल तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का एक दल दिनांक 24/11/2022 को कोलकाता रवाना हुआ डॉ. बी. एल. साय विभागाध्यक्ष भूगोल के मार्गदर्शन में 10 छात्र व 10 छात्राओं के साथ मनोरंजन कुमार सिंह तथा सुश्री प्रीति उराव जनभागीदारी शिक्षक सहयोगी के रूप में भ्रमण दल में है । प्रमुख अध्ययन बिंदुओं बिड़ला तारा मण्डल , विक्टोरिया , हावड़ा ब्रिज बंगाल की खाड़ी स्थित गंगा सागर तट में ज्वार भाटा सागरीय जल का खारापन, कपिलमुनि आश्रम आदि है डॉ. बी. एल साय विभागाध्यक्ष भूगोल का मानना है कि आज जहां कोलकाता एवं 24 परगना स्थलीय भाग है वहां करोड़ों वर्ष पूर्व बंगाल की खाड़ी का विस्तार रहा होगा गंगा ।

ब्रह्मपुत्र व उनकी सहायक नदियों द्वारा लाई गई मिट्टीयो से डेल्टा का निर्माण हुआ धीरे-धीरे संपूर्ण भाग सागर जल से ऊंचा हुआ । वहां आज कोलकाता महानगर विकसित हुआ इस बात की पुष्टि हेतु कुछ उदाहरण भ्रमण दल द्वारा खोजा जाएगा।छात्र-छात्राओं में सुनील कुमार यादव, प्रदीप कुमार यादव, शेखर दिव्य, सुखसागर पटेल, हेमन्त कुमार, भागीरथी, सुधीर दास, चन्द्र प्रताप, दशरथ कुमार, अतुल कुमार, उर्मिला पटेल, प्रिया, प्रियंका, तुलेश्वरी, प्रेमलता, सरोजिनी, ज्योति, विंदया रानी, वंदना, देव कुमारी भ्रमण दल में शामिल हैं।