KORBA : ईडब्ल्यूएस आरक्षण में कटौती दुर्भाग्यपूर्ण-सिन्हा

कोरबा,25नवंबर।सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विधानसभा में आरक्षण को लेकर विशेष अधिवेशन में sc-st तथा पिछड़ा वर्ग को उचित आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है वहीं दूसरी ओर आजादी के 75 वर्ष बाद भी आर्थिक दृष्टि से पिछड़ गए सामान्य वर्गों को केंद्र सरकार द्वारा जारी 10% आरक्षण में भी कटौती कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने मात्र 4% का प्रावधान किया है जो गरीब विरोधी मानसिकता का परिचायक है।
सिन्हा ने आगे बताया कि कांग्रेस ने अपने अखंड शासन करने के बावजूद कभी भी गरीबों यानी आर्थिक दृष्टि से पिछड़े लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जब केंद्र सरकार ने 10% आरक्षण लागू किया है तब छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासन को भी 10% लागू करना चाहिए था लेकिन मात्र 4% लागू करके सामान्य वर्ग के साथ अन्याय किया है जिसकी खामियाजा कांग्रेस को भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।


सिन्हा ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने गरीबों के साथ हमेशा अन्याय किया है उदाहरण के तौर पर कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गरीबों के लिए कई वादे किए गए थे जिसमें निराश्रित, विधवा,वृद्धा पेंशन जिसे आज दिनांक तक लागू नहीं किया गया उस श्रेणी में सभी जातियों के गरीब जन सम्मिलित है 100% में केवल 4% सामान्य वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान करना जातीय उन्माद को बढ़ावा देना है अगर यही रवैया छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की रही तो प्रदेश में सामान्य वर्ग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।