पुलिस अधीक्षक महासमुंद ने ली अपराध समीक्षा मीटिंग

महासमुंद,23 नवंबर। पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों के साथ क्राइम समीक्षा मीटिंग की गई।

पिछली मीटिंग जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ 7 नवंबर को की गई थी जिसके बाद की गई कार्रवाई की समीक्षा के लिए 15 दिनों के बाद पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग ली। 

इस समीक्षा बैठक में पाया गया कि विगत 15 दिनों में 150 से भी अधिक लंबित अपराधो का जिले के सभी थानों द्वारा निराकरण किया गया. साथ ही स्थानीय व बाहरी शिकायतों में 100 से अधिक शिकायतों का निराकरण किया गया तथा मर्ग प्रकरणों में 100 से अधिक मर्ग प्रकरणों का निराकरण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने इन कार्यों में और तेजी लाने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया साथ ही अपराध और शिकायतों के त्वरित निराकरण पर भी जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध लंबित प्राथमिक जांच व विभागीय जांच को अतिशीघ्र नियत समय पर निराकरण करने हेतु निर्देश दिए गए।इस मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे समेत जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित थे।