कोरबा, 22 नवंबर । अग्रवाल सभा व रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के सयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय मेडिकल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का अयोजन अग्रसेन भवन में किया गया । अग्रवाल सभा व रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के सयुक्त तत्वाधान आयोजित शिविर का शुभारंभ महाराज अग्रसेन तैल्यचित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जलित कर कि गई । इस अवसर पर डॉ. गिरिश अग्रवाल व अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया के द्वारा दीपप्रज्जलित कि गया।
शिविर में छत्तीसगढ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी पहुंचे उन्होने इस अवसर पर कहा कि अग्रवाल सभा के द्वारा इस शिविर का अयोजन किया गया जिससे मरीजों का लाभ मिलेगा इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने अपने उदबोधन में कहा कि अग्रवाल सभा के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्ष शिविर का अयोजन किया गया था जिसमें ठंड के समय होने वाली तकलीफों को ध्यान में रखा गया शिविर रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के सयुक्त तत्वधान में अयोजित था रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर से प्रधारे श्वास दमा छाती रोग विशेषक डॉ. गिरिश अग्रवाल पेट एवं लीवर रोग विषेषक डॉ. साकेत अग्रवाल हृदय रोग विशेषक डॉ. अनुराग कुजूर के द्वारा अपनी सेवाये दी गई इस अवसर पर रायपुर से विकास राठौर राहुल पाठक अमित लहरे टीम भी उपस्थित थी ।
इस अवसर पर श्वास दमा छाती रोग विशेषक डॉ. गिरिश अग्रवाल ने एक जानकारी में कहा कि कोरबा में प्रदुषण काफी ज्यादा है धूआ के कारण श्वास रोग भी बढता है श्वास रोग में ध्रुमपान भी एक कारण बनता है इसके बचाव के लिए उन्होने कहा कि हमें नशा से दूर ध्रुमपान कि आदत में सुधार करना चाहिए प्रदुषण से बचना चाहिए निमोनिया जैसे बीमारी के लिए उचित टिक कारण करना चाहिए हृदय रोग विशेषक डॉ. अनुराग कुजूर ने एक जानकारी में कहा कि अपने आपको एक्टीव रखना बहुत
जरूरी है प्रतिदिन योग व धूमना से हृदय रोग में काफी लाई जा सकती है आज कल की व्यस्त जीवन शैली में यह बहुत ही जरूरी है तली हुई चीजों को कम मात्रा में सेवन करना चाहिए ।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा सचिव शिव अग्रवाल श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल अग्रसेन पब्लिक स्कुल से अध्यक्ष जयराम बंसल व श्याम सुंदर अग्रवाल विमल जाजोदिया अनिल अग्रवाल कार्यकारणी के
पदाधिकारीण गण बडी संख्या में उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]