RAIPUR : महिला टीवी पत्रकार को धमकी देने वाले चार गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने शहर में एक आवासीय अपार्टमेंट में मंदिर निर्माण का विरोध करने वाली महिला पत्रकार के  घर में घुसने और धमकी देने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उनकी पहचान गजमोहन साहू, नागेश्वर यादव, जितेंद्र साहू और कमलेश वर्मा के रूप में की। पुलिस ने बताया कि ये घटना रविवार शाम की है जब बजरंग दल के करीब 20 कार्यकर्ता जबरन अपार्टमेंट में घुसे आये। आरोपियों ने टीवी पत्रकार ममता लांजेवार सहित निवासियों को अपार्टमेंट परिसर में मंदिर निर्माण का विरोध करने पर धमकाया। उन्होंने लोगों को धमकाते हुए कहा कि सुरक्षा प्रभारी साहू, सत्यभामा चौहान और उनके बेटे विवेक ने उन्हें मंदिर निर्माण का विरोध करने वालों को सबक सिखाने के लिए भेजा है।  जब लांजेवर ने इसका विरोध किया तो आरोपी  उसके जबरन घर में घुसकर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इससे पहले लांजेवार और अन्य निवासियों ने छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड को एक पत्र सौंपा था और मंदिर निर्माण का विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 452 और 506 के तहत मामला दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में फरार आरोपी चौहान, उसके बेटे और अन्य को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]