KORBA : लैंको के एमजीएम दुष्यंत तिवारी की पत्नी श्रीमती सुनीता तिवारी का आज उपचार के दौरान निधन

कोरबा,22नवम्बर। लैंको के एमजीएम दुष्यंत तिवारी की पत्नी श्रीमती सुनीता तिवारी का आज उपचार के दौरान निधन हो गया है।उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पोड़ी बाहर मुक्तिधाम मेंकिया जाएगा।पंडित रविशंकर शुक्ला नगर निवासी 55 वर्षीय स्वर्गीय सुनीता तिवारी विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी अचानक 20तारीख को तबियत बिगड़ने पर उन्हें कोरबा के निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया था। आज सुबह उनका निधन हो गया है। स्वर्गीय सुनीता तिवारी अपने पीछे पति सहित दो पुत्र राहुल तिवारी, अंकित तिवारी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई। स्वर्गीय सुनीता तिवारी का अंतिम शव यात्रा उनके निवास स्थानवि शंकर शुक्ल नगर एम आईजी 1/69 से पोड़ीबाहर
मुक्तिधाम के लिए निकलेगी