कोरबा , 21 नवंबर । छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में जिला शतरंज संघ कोरबा द्वारा न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल कोरबा में एक दिवसीय शालेय बालक-बालिका एवम् ओपन शतरंज चेंपियनशिप सम्पन्न हुईं। कोरबा शतरंज संघ के सचिव राणा विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि इस चेंपियनशिप में आयु वर्ग अंडर-9,11 ,13 15 (शालेय) में 96 खिलाड़ियों और ओपन वर्ग 29खिलाड़ियों ने भाग लिया। मैच पूरे 5 चक्रों में स्विस लीग पद्घति से कराया गया, जिले के बच्चों में एक उत्साह और खेल भावना की लहर देखने को मिला।
पुरस्कार वितरण समारोह में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने सभी खिलाड़ियों को स्पर्धा में शामिल होने की बधाई दी कहा प्रतियोगिता में भाग लेना सबसे बड़ी उपलब्धि है हार जीत तो लगी रहती है।विशिष्ट अतिथि जिलाओलम्पिक संघ के अध्यक्ष नौशाद खान ने खिलाड़ियों का हौसला उपजायी करते हुए कहा ये तो एक दिमाग़ी खेल है इससे आंतरिक ऊर्जा का संचार होता है तथा एकाग्रता बढ़ती है। इस चेंपीयनशिप में रिकार्ड 96 शालेय विद्यार्थी एवं 29 ओपन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इतनी बड़ी संख्या में कभी शतरंज के खिलाड़ियों की भागीदारी कभी नहीं रही। ये शतरंज के प्रति विद्यार्थियों के रुझान को प्रदर्शित करता है। भविष्य में इससे बड़ा आयोजन होगा एवं हमारे खिलाड़ी लाभान्वित होंगे और अच्छे खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे और सीखेंगे और सिखाएँगे
बालकवर्ग
अंडर-9आयु वर्ग में
प्रथम-अथर्व कश्यप – 4.0 अंक
द्वितीय- आरव सिंह -3.5 अंक
तृतीय- ईशान गुरूपंच -3.5 अंक
अंडर-11आयु वर्ग में
प्रथम-शौर्या गुरूपंच- 5.0 अंक
द्वितीय- अर्पित शर्मा – 4.0 अंक
तृतीय-अथर्व देशमुख – 4.0 अंक
अंडर-13 आयु वर्ग में
प्रथम -सौरभ केशरवानी- 4.5अंक
द्वितीय- आदित्य पटेल – 4.5अंक
तृतीय- श्लोक रात्रे- 4.0अंक
अंडर-15 आयु वर्ग में
प्रथम-तनय अग्रवाल – 4.5अंक
द्वितीय- आदित्य शर्मा- 4.0अंक
तृतीय- आयुष राठौर – 3.0 अंक
बालिकावर्ग
अंडर-9आयु वर्ग में
प्रथम- रिशिका कश्यप – 2.5 अंक
द्वितीय- आरुषि यादव- 2.0अंक
तृतीय- अदिति रावत- 2.0 अंक
अंडर-11आयु वर्ग में
प्रथम-ओजल साहू- 3.0 अंक
द्वितीय-इशिका देवांगन- 3.0 अंक
तृतीय-वान्या कौशिक – 3.0 अंक
अंडर-13 आयु वर्ग में
प्रथम- तृप्ति कैवर्थ – 3.0 अंक
द्वितीय- ज्योति गुप्ता – 3.0 अंक
तृतीय- आरिफ़ा रिजिवि – 3.0 अंक
अंडर-15 आयु वर्ग में
प्रथम- जाह्नवी पटेल – 4.5 अंक
द्वितीय- स्वाति गुप्ता -4.0अंक
तृतीय- छाया कंवर -3.0 अंक
सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट,मेडल एवम् रैंक प्राप्त बालक बालिकाओं को ट्राफ़ी प्रदान की गयी।
ओपन शतरंज प्रतिस्पर्धा में इनामी राशि प्रदान की गयी।
प्रथम-3000 रु + ट्राफी- प्रभमन सिंह -4.5 अंक
द्वितीय-2000 रु + ट्राफी-नीरज गुप्ता- 4.0अंक
तृतीय -1500 रु + ट्राफी – रितेश यादव – 4.0अंक
चतुर्थ-1200 रु + ट्राफी – एल॰एन॰ श्रीवास। – 4.0अंक
पंचम -1000 रु + ट्राफी – अनूप एड्वर्ड – 3.5अंक
षषटम-900 रु. + मेडल। – रमेश कुमार – 3.5अंक
सप्तम-800 रु. + मेडल। – आयुष दत्ता 3.5अंक
अष्टम-700 रु. + मेडल। अंशुमन कैवर्थ -3.5 अंक
नवम-600 रु. + मेडल। – तुहिन हलधर। – 3.0अंक
दशम-500 रु. + मेडल। – जसमन कौर। – 3
इसी श्रेणी में इंटरनेशनल चेस डे पर ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक/आरबीटर देवेन्द्र राठौर,(सह सचिव, जिला शतरंज संघ कोरबा ) एवं सहयोगी आरबीटर स्नेहा अनंत थे । मंच संचालन संतराम यादव जी और तुहिन हलदार जी ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे रितेश यादव जी , तुहिन हलदार जी ,वीरेन्द्र पाल कंवर जी (सरपंच जवाली ),मनोज साहू जी , रमेश जी, सुमित सिंह जी , जश्वींदर सिंह, नीरज कुमार, समस्त स्टाफ न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल एवं सभी स्कूल के टीचर और प्राचार्यो, एवं अभिभावकों का भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम की समापन और आभार प्रदर्शन देवेन्द्र राठौर ने किया।
[metaslider id="347522"]