मिलेट मिशन योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न


मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 21 नवम्बर |
जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखंड खड़गवां में बीते रविवार को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी मिलेट्स मिशन योजना के बेहतर हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपसंचालक कृषि विभाग ने बताया कि कार्यशाला में योजना के उद्देश्य के अनुरूप कोदो, कुटकी एवं रागी के रकबा, उत्पादन, मूल्य संवर्धन और कृषकों की आय में वृद्धि  हेतु प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले से  मिलेट्स के क्षेत्र मे कार्य करने वाले समूह को अपने कार्यानुभव को साझा करने हेतु आमंत्रित किया गया।

समूह द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेट्स को बढ़ावा देने हेतु कार्य किया गया है। कार्यशाला में विभिन्न गांवों से किसानों को आमंत्रित किया गया और उन्हें मिलेट्स से आय संवर्धन और फायदों की जानकारी दी गयी। एक दिवसीय कार्यशाला में जैविक खेती को बढ़ावा देने, लघु धान्य फसलों की खेती करने से होने वाले लाभ के बारे में, और कोदो, कुटकी, रागी से बनने वाले उत्पाद जैसे बिस्किट, नमकीन इत्यादि उत्पादों और उसमे पाए जाने वाले पोषक तत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर पीएस ध्रुव, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और स्थानीय जन प्रतिनिधि, एवं कृषकगण उपस्थित रहे।