Mahasamund SP Bhojram Patel के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुन्द आकाश राव द्वारा यातायात थाने का किया गया निरीक्षण

0 यातायात कार्यवाही अभियान के दौरान ब्रेथ एनालाइजर, स्पीड राडार गन और साउंड लेवल किट का प्रयोग किए जाने के लिए गए निर्देश

0 संवेदनशील ट्रेफिक प्वाइंट में बॉडी वार्म कैमरा पहन कर ड्यूटी किए जाने हेतु भी किया गया निर्देशित

0 सघन यातायात वाले क्षेत्रों में संचालित स्कूलों के पास स्टॉपर उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के लिए का निर्देश

0 अंजोर रथ व सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से लगातार यातायात जागरूकता हेतु कार्यक्रम चलाए जाने के लिए गए निर्देश

महासमुन्द, 20 नवम्बर । आज पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव द्वारा उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) राजेश देवांगन की उपस्थिति में महासमुन्द जिले के यातायात थाना का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान बेहतर यातायात हेतु उपलब्ध आवश्यक सामग्रियों के रखरखाव जिसमें की स्टिक लाइट, स्पीड राडार गन, ब्रेथ एनालाइजर, कैमरा, साउंड लेवल किट, लॉकिंग सिस्टम, तथा यातायात की सुगमता हेतु जालीदार इस टॉपर टॉपर चैनल स्टॉपर व प्लास्टिक स्टॉपर की उपलब्धता व वितरण को चेक किया गया तथा सभी का निरीक्षण किया गया तथा उनके उपयोगी व सतत प्रयोग करने के लिए भी हिदायत दी गई।

साथी शहर के संवेदनशील पॉइंट्स जहां पर यातायात की भीड़ ज्यादा होती है या जो दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील है वहां पर तैनात यातायात के जवानों को बॉडी वार्म कैमरा प्रयुक्त करने हेतु निर्देश दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार सामुदायिक पुलिसिंग तथा अंजू रख के माध्यम से स्कूली बच्चों महाविद्यालय छात्रों व बाजार क्षेत्रों में यातायात संबंधी जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

जिले में सभी थानों से समन्वय स्थापित कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की सवारी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु भी अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में यातायात संबंधी कार्यवाही अभियान आगे भी लगातार चलाया जाता रहेगा।

उक्त आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात राजेश देवांगन तथा निरीक्षक भूषण पैकरा समेत यातायात कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।