स्लम स्वास्थ्य योजना से 177 लाख से अधिक लोगों को मिला निःशुल्क इलाज

अम्बिकापुर ।सरगुजा जिले में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक 1 लाख 77 हजार 552 लोगों को निःशुल्क इलाज मिला है। इस योजना के तहत मोबाइल  मेडिकल यूनिट द्वारा शहर के स्लम क्षेत्र के गली-मोहल्लों में शिविर लगाया जाता है जिससे लोगां को छोटी-छोटी बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़ता। नगर निगम अम्बिकापुर में 4 एवं नगर पंचायत सीतापुर व लखनपुर में एक एक मोबाइल मेडिकल यूनिट से कैम्प लगाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत जिले में कुल 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है। पांचों एमएमयू में प्रतिदिन औसतन 70 लोगों का स्वास्थ्य जांच सह उपचार किया जाता है। एमएमयू का संचालन चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है। इसमें कुल 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है जहाँ निःशुल्क लैब टेस्ट कर तत्काल रिपोर्ट दिया किया जाता है।

12 नवम्बर 2020 से 11 नवम्बर 2022 तक शहरी क्षेत्रों में कुल 2445 कैम्प लगाकर 1 लाख 77 हजार 552 लोगों का निःशुल्क इलाज किया गया है। इनमें से कुल एक लाख 25 हजार 32 लोगों को ईलाज कर दवा का वितरण, 35 हजार 141 लोगों का निःशुल्क लैब टेस्ट किया गया है। इनमें से 10 हजार 898 मरीज श्रम विभाग में पंजीकृत हैं।