रॉकेट की तरह उड़न भर रहा ये शेयर, जानें कितना दिया प्रॉफिट …

मुंबई ,20 नवंबर। इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट कंपनी Honda India Power के शेयर की बंपर खरीदारी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर के भाव में 300 रुपये तक की तेजी देखी गई। यह एक दिन पहले के मुकाबले 15 फीसदी तक की तेजी है। बीते एक माह में शेयर ने 45 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। 

क्या है तेजी की वजह: सितंबर तिमाही में Honda India Power को बंपर मुनाफा हुआ है। सितंबर तिमाही में टैक्स के बाद कंपनी का लाभ (PAT) सालाना आधार पर 167 प्रतिशत बढ़कर 42.42 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले सितंबर तिमाही में कंपनी ने 15.90 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वहीं, इस साल जून तिमाही में 4.91 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही के दौरान सालाना आधार पर परिचालन से राजस्व 70.5 प्रतिशत बढ़कर 394 करोड़ रुपये हो गया। 

बीते एक माह में Honda India Power का स्टॉक 45 प्रतिशत उछल गया है, जबकि सेंसेक्स में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शुक्रवार को शेयर का भाव 2393.05 रुपये था, जो एक दिन पहले के मुकाबले 237.90 रुपये या 11.04% की बढ़त है। वहीं, कारोबार के दौरान शेयर का भाव 2,454.95 रुपये तक गया। यह एक दिन पहले के मुकाबले 300 रुपये तक की तेजी को दिखाता है। वहीं, कंपनी के शेयर के बीते 52 हफ्ते का ये बेस्ट परफॉर्मेंस है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]