FIFA World Cup 2022 : Google भी मना रहा विश्व कप फुटबाल का जश्न, Doodle में दिखे कई बेहतरीन फीचर्स

डेस्क। FIFA World Cup आज 20 नवंबर से कतर में शुरू होने जा रहा है। इस बार के वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिस कारण यह 18 दिसंबर तक चलेगा। इसी मौके पर Google ने अपना नया Google Doodle लांच कर दिया है जो फीफा के रंग में रंगा हुआ है।

कैसा है नया Google Doodle

Google ने FIFA World Cup 2022 की थीम पर आधारित एक एनिमेटेड गूगल डूडल पेश लिया है। इस डूडल में Google के लोगो में आने वाले दूसरे O को फुटबॉल बनाया हुआ है। गूगल ने इस डूडल में दो एनिमेटेड जूते बनाये हैं जो एक दूसरे को ही किक मारते हुए फुटबॉल खेल रहे हैं।

कंपनी ने फीफा शुरू होने की उत्सुकता को इन जूतों में बने आँखें और स्माइली के जरिये दिखाया है। डूडल में जब एक जूता घूम के दूसरे को किक मारता है तो दूसरा जूता खुश होते हुए उत्सुकता से पहले वाले को किक मार देता है। एनिमेटेड डूडल में लगातार ऐसा ही होता रहता है।

जब आप इस डूडल पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022 का पेज खुल जाएगा। इसके बाद यहां आपको फीफा विश्व कप में होने वाले मैच का शेड्यूल देखने को मिलेगा। इसके अलावा फीफा से जुड़ी खबरें, आदि सभी की जानकारी मिलेगी।

फीफा विश्व कप को लेकर गेम

Google ने फीफा के दीवानों के लिए एक अपनी एक गेम भी अपडेट की है। विश्व कप शेड्यूल के अनुसार वास्तविक मैच सेट हो जाने के बाद, यह गेम मेनू में दिखाई देगी। इसके लिए यूजर्स को वह टीम चुन्नी जिसे वो इस विश्व कप में सपोर्ट कर रहे हैं।

इसके बाद दूसरे दीवानों के साथ वह ऑनलाइन गोल कर सकेंगे। बड़ी बात यह भी है कि जब असली मैच में अंतिम बजर बजेगा, तो वर्चुअल मैच भी समाप्त हो जाएगा और एक विजेता का नाम होगा। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]