KORBA: थाना लेमरू में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर थाना लेमरू में आयोजित किया गया जागरूकता अभियान

0 छात्र/छात्राओं को अभिव्यक्ति एप की उपयोगिता के बारे में दी गई विस्तार से जानकारी।

0 साईबर क्राईम से निवारण के दिए गए सुझाव।

कोरबा, 19 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी ) के निर्देशानुसार बाल सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर आज एकलव्य उच्च माध्यमिक शाला देवपहरी के छात्र/छात्राओं को थाना लेमरू द्वारा आमंत्रित कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जो छात्र/छात्राओं के साथ अध्यापकगण गणमान्य नागरिक उपस्थित आये। छात्र/छात्राओं को थाना परिसर का भ्रमण कराकर थाना के दैनिक कार्यो के बारे में जानकारी दी जाकर थाना में क्रियान्वित कक्ष के संबंध में जैसे प्रभारी कक्ष, मोहर्रीर कक्ष, विवेचक कक्ष, रीडर कक्ष, लॉकअप, मालखाना कक्ष का भ्रमण कराकर थाना के अधिकारी व कर्मचारियों से परिचय कराते हुए कार्यो की जानकारी दी गई।

थाने का रिकॉर्ड संधारण, एफआईआर की एन्ट्री, महिला से प्राप्त शिकायत का निराकरण, डायरल 112, पुलिस ड्यूटी व नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत गांजा, नशीली दवा आदि के खिलाफ कार्यवाही व जागरूकता के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया। ‘हमर बेटी हमर मान’ के तहत गुड टच, बैड टच, मानव तस्करी, बाल विवाह, अभिव्यक्ति एप डाउनलोट कराकर उसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साईबर क्राईम के तहत ऑनलाईन फ्रॉड, सोशल मीडिया एप्स साईट का उचित उपयोग, व्हाट्सअप फेसबुक मैसेंजर के जरिये वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, ट्रोलिंग, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]