राजनांदगांव,19 नवंबर । मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत स्वरोजगार स्थापना के लिए 10 प्रकरणों में बैंक की ओर से स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिन हितग्राहियों के प्रकरण में बैंक की ओर से स्वीकृति प्रदान की गई है, उन हितग्राहियों को प्रशिक्षण के लिए कार्यालय जिला व्यापार व उद्योग केन्द्र संयुक्त कार्यालय भवन कलेक्टोरेट परिसर में संपर्क करने कहा गया है। जिन आवेदकों का प्रकरण बैंक शाखाओं में लंबित है, उन आवेदकों को संबंधित बैंक शाखा से संपर्क कर बैंक की आवश्यक औपचारिकताएं व दस्तावेज उपलब्ध कराने कहा गया है।
साथ ही प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए ऋण स्वीकृति की जानकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने कहा है। सभी संबंधित बैंक शाखाओं को योजनांतर्गत लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर जानकारी उपलब्ध कराने कहा गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत स्वरोजगार स्थापना के लिए बैंकों से व्यवसाय के लिए अधिकतम 2 लाख रुपए, सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपए तथा उद्योग स्थापना के लिए 25 लाख रुपए का ऋण का प्रावधान है। साथ ही योजनांतर्गत अधिकतम 25 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है।
[metaslider id="347522"]