Raipur : छत्तीसगढ़ के संविदाकर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर शुरू की पदयात्रा

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के संविदा कर्मचारी सेवा नियमित करने की मांग को लेकर शनिवार से दो दिवसीय पदयात्रा शुरू हो गयी है।छत्तीसगढ़ सर्व विभाग संविदा कर्मचारी महासंघ (सीएसवीएसकेएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने बताया कि रायपुर के नजदीक चांदखुरी गांव स्थित मां कौशल्या मंदिर से 25 किलोमीटर के पदयात्रा में करीब 25,000 कर्मचारी हिस्सा लेंगे।

सिन्हा ने कहा कि पदयात्रा अगले दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आधिकारिक आवास पर खत्म होगी जहां संगठन उन्हें नियमितीकरण के सम्बंधित ज्ञापन सौंपकर सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल ने अपने इलेक्शन मैनिफेस्टो में सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था लेकिन ऐसा करने में विफल रहे है। 

उल्लेखनीय है कि अगस्त में नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों ने एक दिन की हड़ताल की थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]