व्यक्तित्व विकास प्रतियोगिता रायपुर में जिले के छात्र प्रेम पटेल ने प्राप्त किया तीसरा स्थान

रायगढ़, 18 नवम्बर । पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस कार्यक्रम बाल दिवस समारोह के अंतर्गत व्यक्तित्व विकास प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी रायपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 17 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया था जिसमें मौखिक गणित कौशल में शासकीय प्राथमिक शाला खिचड़ी विकासखंड बरमकेला जिला रायगढ़ के छात्र प्रेम पटेल कक्षा पांचवी ने 15 में से 12 प्रश्न का सही जवाब देकर संभाग बिलासपुर के हर्ष पोर्ते के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विदित हो कि उक्त व्यक्तित्व विकास प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें प्रथम स्थान सरगुजा के छात्र गौतम यादव व द्वितीय स्थान दुर्ग के सत्यम साहू ने हासिल किया। उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पूरे राज्य से मेघावी छात्रों ने अपनी विशेष प्रतिभा का परिचय दिया। उल्लेखनीय है कि विकासखंड स्तर, जिला स्तर व संभागीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता जीतकर, राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ था, जिसमे पांचों संभाग से चयनित 170 बच्चों ने अलग-अलग विधाओं में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पढ़ई तुंहर दुआर 3.0 के अंतर्गत चित्रकला, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, मौखिक गणित कौशल, स्पीड रीडिंग, विज्ञान प्रदर्शनी, आदि में प्राथमिक स्तर, माध्यमिक व हायर सेकेंडरी स्तर पर बहुत ही सुंदर व अनूठा आयोजन छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शासकीय प्राथमिक शाला खिचरी कक्षा पांचवी के छात्र प्रेम पटेल ने मौखिक गणित कौशल में रायगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए गणित के 15 प्रश्नों में से 12 प्रश्नों का सही जवाब देकर अपने विशेष प्रतिभा का परिचय देकर तीसरा हासिल करते हुए रायगढ़ जिले को गौरवान्वित किया है।

प्रेम पटेल की इस उपलब्धि में शासकीय प्राथमिक शाला खिचरी के प्रधान पाठक के तौर पर कार्यरत श्रीमती सुनीता यादव की मेहनत की विशेष भूमिका रही जो बच्चों को व्यवहारिक व प्रायोगिक रूप से पढ़ाती हैं। रायगढ़ जिले के प्राथमिक शाला खिचड़ी विकासखंड बरमकेला के विद्यार्थी प्रेम पटेल की उक्त उपलब्धि पर प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा श्री नरेंद्र दुग्गा (आईएएस 2008 बैच) तथा सहायक संचालक समग्र शिक्षा डॉ.एम.सुधीर ने सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ बी.बाखला, डीएमसी समग्र शिक्षा रायगढ़ नरेंद्र कुमार चौधरी, एपीसी भुनेश्वर पटेल, भूपेंद्र पटेल, डीपीओ डी.के.वर्मा एवं एफएलएन के जिला नोडल अधिकारी आलोक स्वर्णकार सभी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। साथ ही विकास खंड स्तर पर बीआरसी प्रेम नायक ने छात्र व प्राथमिक शाला खिचरी के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी। राज्य स्तर से चयनित पीएमयू से योगिता पाठक, डाली, रुकमणी साहू आदि ने भी छात्र व संस्था को बधाई प्रेषित कर प्रसन्नता व्यक्त की है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]