रायपुर ,19 नवंबर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने महाराष्ट्र से एक 52 वर्षीय आरोपी को स्क्रैप डीलिंग में निवेश के माध्यम से अधिक रिटर्न का झांसा देकर रायपुर के लोहा कारोबारी से एक करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान रायपुर शहर के फाफडीह इलाके के निवासी राकेश जैन के रूप में हुई है।
शिकायतकर्ता विकास बंग ने पिछले महीने कोतवाली पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को बैंक डिटेल्स के तकनिकी परिक्षण के आधार पर महाराष्ट्र के पुणे शहर से गिरफ्तार किया है। जैन ने पुलिस को बताया कि उसने पीड़ित से इस साल जून से सितंबर के बीच स्क्रैप डीलिंग में निवेश से अधिक रिटर्न दिलाने का झांसा देकर पैसे लिए थे।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]