हैदराबाद,18 नवंबर। हैदराबाद के कस्तूरबा गवर्नमेंट कॉलेज की एक लैब में गैस लीक होने के बाद करीब 25 छात्रों की तबियत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि गैस रिसाव के बाद छात्र बेहोश हो गए और गश खाकर गिर पड़े। पीड़ित छात्रों को घटनास्थल से अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। वहीं, मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। ताकि यह पता लगाया जा सके की कॉलेज की लैब में आखिर कौन सी गैस लीक हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, गैस लीक होने के बाद बेहोश हुए सभी 25 छात्र खतरे से बाहर हैं। सभी का अस्पताल में इलाज जारी है, साथ ही घटना को लेकर जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि, किस गैस के रिसाव के कारण सरकारी कालेज के 25 छात्र बेहोश हुए थे। फोरेंसिक टीम ने कालेज की लैब में मौके पर जा कर जांच की है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]