RAIPUR NEWS : पुलिस ने अंतर्राजीय गिरोह के 3 चोरों को दबोचा, 2 फरार…

रायपुर 18 नवंबर। रायपुर पुलिस ने अंतर्राजीय चोर गिरोह के 3 सदस्यों को चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया। इस गिरोह ने मंदिर सहित 7 अलग-अलग जगहों में चोरी की थी। इस गिरोह के 2 सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अभिनन्दन सिन्हा ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत एन.एच. गोयल वर्ल्ड स्कूल, नरदहा रायपुर में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदस्थ है। विद्यालय परिसर अंतर्गत ही स्टाॅफ के आवासीय परिसर निर्मित हैं। जिसमें स्कूल में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकायें अपने परिवार के साथ निवासरत् है। त्यौहार की छुट्टी होने के कारण सभी अपने-अपने घरों में ताला लगाकर बाहर गये हुए। इसी दौरान 22-23 सितंबर के दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय परिसर स्थित आवासिय परिसरों के कपिल ब्लाॅक के मकान नं. 02 एवं 04, द्रोणार्चा ब्लाक के मकान नं. डी 01, डी 02, डी 06 तथा हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर चोरी कर फरार हो गये है। जिस पर अज्ञात आरोपियों के संबंध में थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 445/22 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इसी प्रकार अज्ञात आरोपियों ने 22-23 सितंबर की दरम्यानी रात्रि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी रजनीश पाटनी के चाचा आलोक पाटनी के लाभांडी स्थित रोमेस्क्यु विला मकान नं. बी-07 के दरवाजे में लगे ताला को तोड़कर चोरी करने की नियत से अंदर प्रवेश किये थे जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 671/22 धारा 457 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर प्रार्थियों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। घटना स्थलों का निरीक्षण करने पर पाया गया कि चोरी की घटनाओं को एक ही तरीका वारदात के आधार पर अंजाम दिया गया है तथा तरीका वारदात के आधार पर किसी बाहरी गिरोह द्वारा चोरी की घटनाओं को कारित करना प्रतीत हो रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बाहरी गिरोह को फोकस करते हुए कार्य करना प्रारंभ किया गया। अज्ञात अरोपियों की पतासाजी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही आउटर क्षेत्रों में रात्रि गश्त को बढ़ाया गया इसके साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा आउटर क्षेत्रों में लगातार रात्रि गश्त की जाकर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान दिनांक 13-14 नवंबर के दरम्यानी रात्रि टीम थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिरदा में गश्त कर रही थी। इसी दौरान 3 व्यक्ति जो अपने हाथ में आरी, हथौड़ा एवं लोहे का राॅड रखे थे, टीम के सदस्यों को देखकर भागने लगे जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा चारों व्यक्तियों को दौड़ाकर, घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सुरमन मसानिया उर्फ सुमल, विलाम सिंह अलावा एवं नाहर सिंह मावी निवासी धार मध्यप्रदेश का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा तीनों को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी करने हेतु मकान की तलाश करना बताने के साथ ही थाना विधानसभा क्षेत्र एवं थाना तेलीबांधा क्षेत्र में उक्त चोरी की घटनाओं को अपने अन्य 2 साथी जिला धार मध्य प्रदेश निवासी जितेन्द्र बामनिया एवं मड़िया सिंह के साथ मिलकर अंजाम देना बताया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा यह भी बताया गया कि जितेन्द्र बामनिया एवं मड़िया सिंह चोरी के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को लेकर धार मध्यप्रदेश फरार हो गये है।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त आरी, हथौड़ा एवं लोहे का राॅड जप्त किया गया है। आरोपियों का 8 दिवस का पुलिस रिमाण्ड लेकर चोरी की मशरूका को बरामद करने एवं फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी-
सुरमन मसानिया उर्फ सुमल पिता करमू मसानिया उम्र 19 साल निवासी गुरड़ीया मसानियाफलिया थाना टाण्डा जिला धार मध्य प्रदेश।
विलाम सिंह अलावा पिता रेव सिंह अलावा उम्र 33 साल निवासी गदरावत मोहल्ला नरवली थाना टाण्डा जिला धार मध्य प्रदेश ।

नाहर सिंह मावी पित सूर सिंह मावी उम्र 20 साल निवासी ग्राम उकाला मावड़ाफलिया थाना टाण्डा जिला धार मध्य प्रदेश।