भगवान श्रीकृष्ण एवं श्रीमद भागवत भगवान की पूजा अर्चना कर नगर के अमनचैन व आमनागरिकों की सुख समृद्धि की कामना की
कोरबा 18 नवम्बर | महापौर राजकिशोर प्रसाद सी.एस.ई.बी.कालोनी दर्री में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए, उन्होने भगवान श्रीकृष्ण एवं श्रीमद भागवत भगवान की पूजा अर्चना की, नगर के अमनचैन व आमनागरिकों की सुख समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होने भगवान श्रीकृष्ण विवाह के परम पावन प्रसंग का श्रवण कर पुन्य लाभ अर्जित किया।
सी.एस.ई.बी. कालोनी दर्री में आचार्य देवकृष्ण महाराज के आचार्यत्व में श्रीमद भागवत कथा का सुंदर धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के 06वें दिन गोपी उद्धव संवाद एवं रूकमणी श्रीकृष्ण विवाह के प्रसंग अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कथा का अमृत पान किया, उन्होने भगवान श्रीकृष्ण एवं भागवत भगवान की पूजा अर्चना की तथा नगर के विकास एवं नागरिकों की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद ने कहा कि सतयुग व त्रेतायुग में मोक्ष प्राप्ति के लिए कठिन जप-तप करना पड़ता था, किन्तु आज कलयुग में भागवत कथा के श्रवण से ही व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त हो जाता है, कथा श्रवण से अंतःकरण शुद्ध होता है तथा ऐसे सुंदर धार्मिक आयोजनों से वातावरण पवित्र होता है। उन्होने आयोजन मण्डल के सदस्यों को इस संुदर धार्मिक आयोजन के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी तथा उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, सुनील पटेल, सुनीता राठौर, पार्षद वीरसाय धनुवार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर,सुरेश राठौर, अशोक गुप्ता, राजकुमार राठौर, लक्ष्मी यादव, राजू अग्रवाल, संजू राठौर सभी आयोजक मण्डल के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]