गजदल ने मचाया उत्पात, मवेशियों को उतारा मौत के घात.

कोरबा । पसान रेंज के सेमरहा में गजदल ने जमकर उत्पात मचाया है। यहां हाथियों ने मवेशियों को मौत के घात उतार दिया है। इस घटना के बाद गग्रामीणों में दशहत का माहौल है।

दरअसल कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में घूम रहा 44 हाथियों का झुंड बुधवार रात पसान रेंज के सेमरहा पहुंच गया। यहां पेड़ के नीचे खूंटे में बंधे दो भैंस, एक पड़वा और एक बैल को हाथियों ने मार डाला। ग्रामीण बाल-बाल बच गए। सुबह सरपंच प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली, लेकिन वन अमला मौके पर नहीं पहुंचा था। गुरुवार को हाथी आसपास ही घूम रहे थे।पसान रेंज के बनिया पंचायत में सेमरहा शामिल है। हाथियों का झुंड धान की फसल को नुकसान पहुंचाने के साथ मवेशी को भी मार रहे हैं। सेमरहा में रात 2 बजे गांव के घासीराम पिता महावीर और बनवारी लाल पिता जगसाय के 4 मवेशियों को हाथियों ने कुचल डाला। इससे मौके पर उनकी मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि आवाज सुनकर उनकी नींद खुली पर मवेशियों को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। बनिया में ही ग्रामीणों ने हाथी के बच्चे को मार डाला था। उसके बाद से हाथी अधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं।