बिलासपुर : मोटर साईकिल चोरी करने वाला आरोपी आया सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में

नाम आरोपी:- 01 मनीष साहू ऊर्फ करिल्ला पिता सुंदर लाल साहू उम्र 25 वर्ष निवासी बहतराई स्टेडियम के सामने बस्ती, थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

बिलासपुर,18नवंबर | मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति पारूल माथुर द्वारा चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया जो थाना सरकण्डा में प्रार्थी पुरषोत्तम कुमार टेंगवार पिता राजकुमार टेंगवार उम्र 35 वर्ष साकिन बीजोर थाना सरकंडा का दिनांक 14.11.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका मो.सा. एच एफ डिलक्स क्र. CG 10, AC 1032 से जा रहा था कि बहतराई स्टेडियम के पास रुका तो एक अज्ञात वक्ति द्वारा उसके मो.सा. चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिली की मनीष साहू ऊर्फ करिल्ला सा. बहतराई द्वारा एक मो.सा. को बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा श्रीमति पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा उत्तम साहू को कार्यवाही हेतु निर्देशित किए जाने पर मुखबीर के बताये संदेही मनीष साहू उर्फ करिल्ला को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर चोरी करना एवं मो.सा. को घर के अन्दर छुपाना बताये जिनके मेमोरण्डम कथन अनुसार चोरी की मो.सा. कीमती करीबन 10,000 रु. बरामद किया गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू, प्र.आर. प्रमोद सिंह, आरक्षक अविनाश कश्यप, राहुल सिंह, भागवत चन्द्राकर, मनीष बाल्मिकी, गोवर्धन शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।