रायपुर।राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर में इन दिनों लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है, लगातार शिकायत के बाद भी थाना पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, इसी का दुष्परिणाम यहाँ बीती रात देखने को मिला, ट्रांसपोर्ट नगर के पार्किंग क्रमांक 9 में मालिक वीरेंद्र सिंह की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी, सुबह मृतक का पुत्र घटनास्थल पहुंचा तो उसने पिता को खून से लथपथ देखा तो तत्काल उसे कार मे डालकर कोटा स्थित सुयश हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना पर ट्रक मैकेनिक मित्र संगठन ने शो जताते हुए इसके लिए खमतराई पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली को जिम्मेदार ठहराया है।
ट्रक मैकेनिक मित्र संगठन के अध्यक्ष सुभाव कुंडु ने बताया कि मृतक वीरेंद्र सिंह (50 वर्ष) ट्रक मालिक था वह स्वयं अपनी गाड़ी भी चलाता था, कल शाम रिपेयरिंग के लिए उसने गाड़ी पार्किग की थी, रात तक उसकी वाहन बनी नहीं थी तो वह अपने ट्रक में ही सो गया। रात में 10:30 बजे वीरेंद्र के साथ उसने खाना खाया फिर वह अपने ट्रक में सोने चला गया, सुबह उसकी हत्या की सुचना आई। सुभाष कुंडु ने ऐसी घटनाओं के लिए थाना पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इलाके में दो शराब दुकानें हैं जहाँ आए दिन अपराधिक तत्व वारदात करते रहते है। थाना पुलिस ट्रक चालकों से सिर्फ अवैध वसूली में लगी रहती है, बार-बार शिकायत के बाद भी पुलिस टीम रात्रि गश्त गंभीरता से नहीं करती न ही अन्य राज्यों से जाने वाले चालकों की पड़ताल करती, यही कारण है कि ट्रांसपोर्टनगर में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है और खमतराई पुलिस कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है।
[metaslider id="347522"]