धमतरी,17 नवंबर । पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर ने फिर नक्सल थाना खल्लारी एवं बोरई चेक पोस्ट नाके पर जाकर किये आकस्मिक निरीक्षण कर स्वयं गाड़ी रोककर चैकिंग भी किये एवं थाना प्रभारी बोराई को दिये सुरक्षा एवं नाकाबंदी के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाले अवैध परिवहन,गांजा धान शराब पर पुलिस अधीक्षक ने ऐसे तस्करों पर नकेल कसने सतत् निगाह रख सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए एवं सदिग्ध गाड़ियों पर नजर रख कार्यवाही के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना खल्लारी थानें में भी पहुँचकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया एवं थानें के पुलिस बल का हौसला अफजाई भी किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बोराई थाना प्रभारी को सीमावर्ती उड़ीसा के थानों से बेहतर समन्वय स्थापित कर अवैध तस्करों एवं अवैध मादक पदार्थ,गांजा,अवैध शराब एवं अवैध तस्करों पर नजर रखते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।धान खरीदी केंद्र बोराई में भी जाकर धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। वापस सिहावा थानें पहुंचकर तीनों थाना प्रभारी नगरी,सिहावा, दुगली का लिए मिटिंग लिया गया।
एवं थानें में लंबित प्रकरणों एवं लंबित मामलों का त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया। इस दौरान अनु.अधिकारी नगरी मयंक रणसिंह एवं डीएसपी नक्सल आर.के मिश्रा एवं थाना प्रभारी बोरई युगल किशोर नाग,थाना प्रभारी नगरी डी.के.कुर्रे, थाना प्रभारी दुगली उनि.रमेश साहू मथुरा सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी खल्लारी उनि. गैंद लाल साहू एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]