CG CRIME : अवैध शराब परिवहन करते मोसा के साथ पकडा गया व्यक्ति

बिलासपुर,17 नवंबर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमति पारूल माथुर के द्वारा जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारीयों को अवैध शराब ब्रिकी/शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया (सिटी कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी ।

इसी क्रम मे आज थाना सिरगिट्टी को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल सिविल टीम गठित कर नयापारा परसदा के पास कोंदा धु्रव पिता स्व. छोटू धु्रव उम्र 46 वर्ष निवासी नयापारा परसदा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर को मोटर सायकल सीजी10 बीएफ 6586 को रूकवाकर गाडी की तलाशी लेने पर गाडी के डिक्की अंदर एक लाल सफेद रंग के कपडे के झोला मे रखे 31 पाव देशी मदिरा प्लेन मात्रा 5.580 लीटर कीमती 2480 रूपये जप्त कर आरोपी को धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी पौरूष पुर्रे, प्र.आर. 610 शोभित केवट आरक्षक संजय यादव एवं जितेन्द्र जाघव की अहम भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]