रायपुर । रायपुर पुलिस ने दो ट्रांसपोर्टरों से लगभग 1 करोड़ मूल्य के 10 ट्रको को अन्य लोगो को बेचते हुए धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। ये मामला रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र का है।पुलिस के अनुसार, पीड़ित अजय सिंह ने पुलिस के बताया कि उसके पास पांच ट्रक थे लेकिन कोरोनाकाल में गाड़ियों की किश्त पटाने में दिक्कत के चलते उन्होंने गाड़ियों के लोन से छुटकारा पाने सेटलमेंट करने का सोचा तब निजी बैंक के कलेक्शन मैनेजर ने पीड़ित को आरोपी अर्जुन गुप्ता से जुलाई २०२१ में मिलवाया।पुलिस ने आगे बताया कि पीड़ित ने अपने दो ट्रको और अपने कुछ अन्य लोन का सेटेलमेंट 36.30 लाख रूपए में आरोपी के साथ किया और आरोपी ने सिंह से एक ट्रक को बेचने का प्राधिकार पत्र लेते हुए पीड़ित को केवल 16 लाख रूपए दिए। सिंह ने दूसरे ट्रक को भी बिहार से छुड़वाकर आरोपी को दे दिया था जिसे आरोपी ने बेच भी दिया पर पीड़ित को कोई भुगतान नहीं किया।
इसके अलावा आरोपी ने सिंह से उनके दो अन्य ट्रक को भी चलवाकर किस्त रेगुलर हो पर सेटलमेंट कराने की बात कहकर अपने पास रख लिया और इन दो वाहनों के बदले पीड़ित को केवल 9 लाख रूपये दे दिए। वहीँ गुप्ता ने सिंह की पत्नी नाम से फाइनेंस किये हुए ट्रक का सौदा 1 लाख रूपये में ट्रक को खरीदेगा तथा 17,00,000/- को एस बैंक में पटायेगा एवं 04 लाख रूपए देनेकी बात कही थी। आरोपी ने इन सभी गाड़ियों को बैंक में सेटेलमेंट कररने की बात कहकर लिया और फिर बेच दिया और पीड़ित से 80 लाख रूपये की धोखाधड़ी की है।
आरोपी ने कबीरधाम विरेन्द्र चंद्रवंशी से उसके एक ट्रक का बैंक में सेटलमेंट कराने की बात कहते हुए उस वाहन को 19 लाख में किसी अन्य को बेच दिया। दोनों पीड़ितों ने पुलिस को बताया की आरोपी अर्जुन गुप्ता ने उनके वहां को बेच कर कुल 99 लाख रूपए की धोखाधड़ी करते हुए उनकी गाड़ियों को पैसा बैंक में नहीं पटाया जिससे कि गाड़ियां सीज़ हो गयी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420 , 406 के तहत माला दर्ज किया है और आगे की तफ्तीश जारी है।
[metaslider id="347522"]