दंतेवाड़ा ,16 नवंबर। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से जिले के ग्रामीण क्षेत्र के पढ़े लिखे बेरोजगार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा गांव में ही स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य को लेकर जिले के बेरोजगार महिलाओं को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिवसीय सिलाई मशीन का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आवासीय व निशुल्क किया जाता है।
दंतेवाड़ा स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से चलाए जाने वाला कार्यक्रम है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 महिलाएं व युवतियां सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को सिलाई से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया तथा विभिन्न खेलों के माध्यम से उद्यमिता विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान युवतियों को दंतेवाड़ा जिले में स्थित डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री व लाइवलीहुड कॉलेज में स्थित शक्ति गारमेंट केन्द्र का भ्रमण भी कराया गया।
30 दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों का लिखित व मौखिक परीक्षा लिया गया, जिसमें सभी उत्तीर्ण रहे। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर कल्पना ध्रुव ने अपना अनुभव साझा करते हुए सभी उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार और प्लेसमेंट के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी। उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरण किया। प्रशिक्षण ले रही गंगी ने बताया कि सरकारी नौकरी के लिए भटकने की अपेक्षा स्वयं का व्यवसाय शुरू करना आत्मनिर्भर बनना ज्यादा अच्छा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से अनेक प्रकार की वस्त्रों की सिलाई करना सीखा। इस कार्यक्रम में डायरेक्टर सिंकु, धनंजय टंडन, ओम प्रकाश साहू फैकल्टी तथा प्रशिक्षक ऑफिस स्टॉफ, प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]