Vedant Samachar

ऑडियंस इमोशनल होती हैं…Vicky Kaushal की Chhaava के साथ टक्कर को लेकर बोले अर्जुन कपूर

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई : अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का सीधा मुकाबला विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ से है. लेकिन अर्जुन कपूर ‘छावा’ को मिलने वाली सफलता को खतरा नहीं मानते. आइए जान लेते हैं कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर अर्जुन कपूर का क्या कहना है.

अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को थिएटर में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ राकुलप्रीत और भूमि पेडनेकर भी नजर आ रही हैं. अर्जुन की फिल्म को सबसे बड़ा खतरा एक बॉलीवुड फिल्म से ही है. दरअसल पिछले हफ्ते थिएटर में रिलीज हुई विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. सिर्फ वीकेंड ही नहीं बल्कि वीकडेज पर भी ये फिल्म खूब बिजनेस कर रही हैं. टीवी9 हिन्दी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में अर्जुन कपूर ने बताया कि वो ‘छावा’ की इस सफलता को किस तरह से देखते. अर्जुन कपूर ‘छावा’ की सफलता को उनके लिए खतरा नहीं मानते, उन्हें लगता है कि इससे उनकी फिल्म को फायदा हो सकता है.

अर्जुन ने कहा,”देखिए जब लोग सिनेमा देखने आते हैं, तब फिर वो बाकी की फिल्में भी देखने आते हैं. जब वो छावा देखने आएंगे, तो हमारी फिल्म का भी पोस्टर देखेंगे, उसपर बातें होंगी और मेरे ख्याल से ये सब जरूरी होता है. जब एक फिल्म चलती हैं, तब बाकी की फिल्मों पर भी उसका पॉजिटिव असर होता है. मैं विकी के लिए, लक्ष्मण सर के लिए दिनु के लिए, पूरी टीम के लिए बहुत खुश हूं. सभी ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है. ये जरूरी है कि हम एक दूसरे को सपोर्ट करें. सिर्फ एक इंडस्ट्री है इसलिए ही नहीं बल्कि हमें दूसरों के लिए भी अच्छा सोचना चाहिए.”

अर्जुन ने दिया ‘एनिमल’ का उदाहरण
आगे अर्जुन बोले,”एनिमल जब थिएटर में लगी थी, तब विकी कौशल की ही फिल्म ‘सैम बहादुर’ आई थी और उस फिल्म ने भी अच्छा बिजनेस किया था. ये सालों से होता आ रहा है. आपने टेक्निकल हिसाब से सवाल पूछा, लेकिन ऑडियंस टेक्निकल नहीं देखती. वो इमोशनल होती है. वो ये नहीं सोचती कि एक हफ्ते फिल्म देखी है, तो अगले हफ्ते नहीं देखेंगे. फिल्म के बारे में अच्छी बातचीत होगी तो लोग जरूर फिल्म देखेंगे.”

खुश है बॉलीवुड
अर्जुन कपूर का मानना है कि 2025 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए बहुत अच्छी हुई है. अक्षय कुमार की ‘स्काई फाॅर्स’ ने अच्छा बिजनेस करने के बाद वो ‘छावा’ की रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई से भी खुश हैं. अब वो चाहते हैं कि उनकी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 2025 की पहली कॉमेडी फिल्म बने.

Share This Article